IPL 2022: Biggest News for Dhoni fans, CSK will use first retention card for Dhoni | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-17 570




IPL 14 has ended with the final match between Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders on 15 October and now the teams will once again face the IPL auction as IPL teams selected players with the arrival of 2 new teams. Can only retain. With the last match played in IPL 14, people started worrying about their favorite MS Dhoni's future in the CSK team. But now removing all their worries, Chennai Super Kings has given a very good news to all the fans of Dhoni.

आईपीएल 14 की समाप्ति 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले के साथ ही हो गई है और अब टीम्स एक बार फिर से आईपीएल ऑक्शन का सामना करेंगी क्युकी आईपीएल 2 नयी टीमों के आ जाने से आईपीएल टीम्स चुनिंदा खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है। आईपीएल 14 में खेले गए आखिरी मुकाबले के साथ ही लोगों को उनके पसंदीदा एम एस धोनी के CSK की टीम में भविष्य को ले कर चिंता होने लगी थी मगर अब उन सभी की चिंता को दूर करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के सभी चाहने वालों को एक बेहद अच्छी खबर दी है।

#MSDhoni #ChennaiSuperKings #IPLMegaAuction